नैनीताल पुलिस ने किसान आंदोलन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर कठोर कार्यवाही करने के आदेश दिये है। पुलिस ने मीडिया के जरिये अपनी बात जनता के समक्ष रखी है। पुलिस का कहना है कि किसी भी भ्रामक खबर को फैलाकर माहौल खराब हो सकता है।
इसलिये इन सारी चीजों से बचने के साथ ही पुलिस ने सूचना जारी कर कहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली किसान परेड में एक किसान के मरने की खबर शोसल मीडिया पर खूब चलाई जा रही है। जोकि पूरी सूचना पूर्ण रूप से गलत और भ्रामक है। नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर झूठी एवं भ्रामक अफवाहें फैलाने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही है।