पंतनगर. जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के वैज्ञानिकों को गेंहू के उत्पादन में बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस सफलता के बाद हाल में ही जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने एक नई परियोजना को भी मंजूरी दी है। जीबी पंत विश्विद्यालय के प्रो. संदीप कुमार के नेतृत्व में विज्ञानियों की टीम पिछले 10 साल से शोध कर रही थी. इस टीम ने आयरनयुक्त गेहूं की उन्नत प्रजाति विकसित की है. सामान्य गेंहू में अब आयरन प्रति किलोग्राम 60 पीपीएम तक पहुँच गया है. इससे पहले सामान्य गेंहू में प्रति किलोग्राम 30 पीपीएम (पार्ट पर मिलियन) आयरन पाया जाता है.

डिपार्मेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी भारत सरकार द्वारा नेटवर्किग परियोजना संचालित की जा रही है. जिसके तहत जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर ने इस सफलता के बाद हाल में ही डिपार्मेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी ने नई परियोजना को भी मंजूरी दी है। अब पंत विवि समेत देश भर के सात संस्थान गेहूं की अन्य प्रजातियों में भी इस आयरनयुक्त जीनोम को विकसित करने में जुटे हैं।