हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां सिगरेट खरीदने के बाद पैसे न देने पर दो पक्षों में भयंकर विवाद हो गया। देखते ही देखते ही विवाद इतना बड़ कि दोनों पक्षों में लाठी.डंडे चल गये और मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया। जिसके बाद घटना में 11 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का केस दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि जवाहर नगर निवासी शाहरुख अपने पड़ोस के एक की दुकान में सिगरेट पीने गया था। इसी बीच सिगरेट के पैसों को लेकर दुकानदार लक्ष्मन और शाहरूक के बीच बहस हो गई। बहस इतनी बड़ कि मामला हाथापाई तक उतर आया। ऐसे में कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग इकठ्ठा हो गये। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच घमासान युद्ध हो गया। इस दौरान पुलिस को मामले की सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया।