हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस मौक नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रही और केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा। डॉ इंदिरा हृदयेश ने कहा कि केंद्र सरकार महँगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम है. और कोई ठोस कदम नही उठा पा रही है. दूसरी तरफ किसान बिल का लगातार विरोध कर रहे है लेकिन सरकार किसानों के हित में कोई ठोस निर्णय नही ले रही है. लिहाजा केंद्र सरकार को यह कांग्रेस का अल्टीमेटम है कि या तो महंगाई पर लगाम लगाओ या फिर गद्दी छोड़ो नहीं तो सड़क से संसद तक जनता के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इन्दिरा हृदयेश ने सरकार के द्वारा लगाए गए 3 काले कानून को रद्द करने की मांग की.

कार्यक्रम में मौजूद जिला अध्यक्ष सतीश नेनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, ए आई सी सी सुमित हिरदेश, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बग्ड्वाल, जगमोहन चिल्वाल, हुकुम सिंह कुवर, प्रकाश पान्डे, सुहेल सिद्दीकी, इक़बाल अंसारी ने एक स्वर में कहा कि किसान आन्दोलन व उनकी मांगो को जायज बताते हुए मोदी सरकार से हठधर्मता छोड़कर किसान हित में फेसला ले लेना चाहिये।

मंजू तीवारी, अशोक जोशी, संदीप भेसोरा, मयंक भट्ट, वरुण भाकुनी, गोविंद बग्ड्वाल, मनोज शर्मा ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को डायन बताते हुए सरकार से इसमें लगाम लगाने की मांग की है. कार्यक्रम में भगवती जोशी, भगवती बिष्ट, अलका आर्या, बबिता उप्रेती, प्रदीप बिष्ट, गोपाल बिष्ट, रिहान मियां , सरफराज, अरशद, इस्लामिद्दीन, अबरार, गिरीश पान्डे, मनोज श्रीवास्तव, बिर्जेश बिष्ट, राजू सुयाल, रमेश कोठारी, रामू भारती, केदार पड़लिया आदि मौजूद थे.