हल्द्वानी. हीरा नगर स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के सदस्यों ने बुधवार को गोलज्यू की प्राण प्रतिष्ठा का स्थापना दिवस मनाया है. जिसके उपलक्ष्य पर जागर का आयोजन किया गया. जागर में गोलज्यू का ढोल नगाड़ों और जगरिये के गोलज्यू की कथा के साथ अवतरण कराया गया। सभी ने धूनी के पास अवतरित गोलू देव से आशीर्वाद लिया। साथ ही प्रदेश व देश में सुख शांति की प्रार्थना भी की.

जागर में मुख्य जगरिया श्री आनंद दास और उनकी टीम और डगरियो में हरीश खाती, गोपाल मेहरा, कमल धनक, सुधांशु बिष्ट, कैलाश भट्ट, नरेश सुनाल, कमल जीना आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर मंच कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

मंच के महासचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि यह मंदिर का 18 वां स्थापना दिवस है. रात्रि जागरण के बाद गुरुवार सुबह शिव पूजा और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जो दिन में दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। आयोजन में शहर के सभी धर्म प्रेमी जनों को आमंत्रित किया गया है.
