01 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के लिये बड़ी घोषणा की है। जिसमें प्रदेश के सभी विकासखंडों में महाविद्यालय खोले जाने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लाक में महाविद्यालय खोलने और सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा में विकास कार्यों के लिए करोड़ों की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने राज्य में पर्यटन के साथ एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर बढ़ाने की बात भी कही है।
02 उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर एक गाना लान्च किया गया है. इस गाने के माध्यम से हरीश रावत को सीएम का चेहरा बताने का प्रयास किया गया है. कुमाऊनी गीत हरदा हमारा आला दुबारा का विमोचन पूर्व विधानसभाध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया। गायिका माया उपाध्याय ने इस गीत को गाया है. यह गीत हल्द्वानी के एक निजी बैंक्विट हॉल में आयोजित किया गया जिसमें कुमाऊं भर से आए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा दिखा।
03 उत्तराखंड कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गया है। वर्तमान में प्रदेश के 13 जिलों में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है। अब पूरा प्रदेश अनलॉक हो गया है। अब किसी भी स्थान पर लोगों की आवाजाही व अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध नहीं है।
04 हल्द्वानी में कुमाऊ मंडल के सबसे बड़े नगर निगम की साफ सफाई व्यवस्था ठप हो चुकी है. सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं इसके पीछे मुख्य कारण राजेश नाम के एक सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना है। कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ जब तक सरकारी कार्य में बाधा डालने और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज नहीं करती तब तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
05 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सड़क सुविधा बेहतर बनाने और दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि अब विकासखंड मुख्यालयों को भी जल्द ही डबल लेन सड़क से जोड़ा जाएगा. यातायात सुगमता के लिए कम आबादी वाली विकास खंडों को डेढ़ लेन और अधिक आबादी वाले विकास खंडों को डबल लेन से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है।
06 प्रदेशवासियों के लिये खुशखबरी है। दरअसल गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर इस बार उत्तराखंड की बाबा केदार की झांकी को शामिल किया गया था। झांकी का नाम केदारखंड रखा गया था। इस झांकी ने देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बाबा केदार की इस झांकी को दर्शाने में हल्द्वानी के दिवेश पंत ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। केदारखंड की झांकी के अगले हिस्से में उत्तराखंड के राज्य पशु कस्तूरी मृग को दिखाया गया था। और राज्य पक्षी मोनाल, राज्य पुष्प ब्रह्मकमल को भी झांकी में दिखाया गया था। झांकी के मध्य भाग में भगवान शिव के वाहन नंदी को भी दर्शाया गया था। झांकी में बाबा केदार का भव्य मंदिर भी दर्शाया गया था। जिसमें मंदिर के ठीक पीछे विशालकाय दिव्य शिला को भी दिखाया गया था।
07 रामनगर में एक युवक से खुफिया विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख 33 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवक को आईबी में जेआईओ के द्वितीय पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर छह लाख से ज्यादा रुपये की ठगी की है। युवक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
08 प्रदेश में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. ताजा मामला इस बार देहरादून क्षेत्र से सामने आया है। जहां बैंक खाते से लिंक फोन नंबर बदलने के नाम पर साइबर ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने महिला के खाते से दो लाख की ठगी की है। महिला की तहरीर पर अब साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
09 नैनीताल जिले के पदमपुरी में अब जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके लिये सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी ने पदमपुरी पीएचसी में जल्द अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू करने की बात कही है। आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में समस्त राजकीय व निजी चिकित्सालयों के पंजीकरण व नवीनीकरण को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी धारी में अल्ट्रासाउंड पंजीकरण के लिए संस्तुति प्रदान की। अब जल्द ही पीएचसी पदमपुरी में अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे।
10 देहरादून में विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय और शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम के बीच बीते दिन एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। बैठक में शिक्षकों से जुड़े कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई है। बैठक में कहा गया है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को नए सत्र से प्रारंभ करने के लिए एक कैलंडर बनाकर उसके अनुसार कार्य किया जाये। इसके साथ ही सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की बात कही गई है और इन्टर कॉलेज में प्रधानाचार्यों के भी रिक्त पदों को जल्द भरने के बात कही गई है।
11 उत्तराखंड के नैनीताल में एक युवक पर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। नाबालिग ने उत्तर प्रदेश के एक युवक पर सोशियल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। नाबालिग का कहना है की आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे मल्लीताल के एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आईपीसीकी धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
12 गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। आज सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर में किसानों ने महापंचायत बुलाई है। हालात पर शासन. प्रशासन की नजर रखे हुए है। गौरतलब है कि गाजीपुर बॉर्डर पर एक और किसान की संख्या बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ पुलिस का पहरा भी बढ़ गया है। राकेश टिकैत भी धरना जारी रखने की जिद पर अड़े हुए हैं।