दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आज फिर किसान और स्थानीय प्रदर्शनकारियों के बीच बवाल हुआ है। दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई है, और एक दूसरे पर हमला भी किया गया है। स्थानीय प्रदर्शनकारी आज सुबह से ही किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और हाईवे खाली करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान दोनों गुटों में संघर्ष और पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। बवाल के बीच कई लोगों और पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर आ रही है।
इसी बवाल के बीच अलीपुर पर प्रदर्शनकारियों ने तलवार से भी हमले किये है। पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान कुछ देर के लिए पत्थरबाजी रुकी थी। लेकिन दोपहर करीब ढाई बजे एक बार फिर प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे की तरफ पत्थर फेंकने शुरू कर दिये।