हल्द्वानी. देश में किसान आंदोलन चल है. ऐसे में राजीनीतिक पार्टियां भी अपना समर्थन देने से पीछे नहीं है. इसी सिलसिले में हल्द्वानी आम आदमी पार्टी ने प्रेस वार्ता कर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है. आप नेता समित टिक्कू ने कहा किसान आंदोलन और किसानों को बदनाम करने की साजिश के पीछे बीजेपी का हाथ है. बीजेपी के लोग किसानों को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा चाहे दिल्ली हो, गाजीपुर बॉर्डर हो या मुज्जफर नगर भाजपा के लोग उनके बीच में जाकर आंदोलन को कुचलने का काम कर रहे हैं. पिछले दिनों मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए ऐसी कई तस्वीरें सामने आई है. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता किसानों के बीच भीड़ में शामिल हुए हैं.
प्रेस वार्ता में आप नेता समित टिक्कू ने कहा कि लाल किले पर हमले में बीजेपी के लोग शामिल थे, सिंधु बॉर्डर पर भी बीजेपी के लोग शामिल थे जिससे साफ पता चलता इस आंदोलन को कुचलने के पीछे बीजेपी की साजिश है । वो किसानों को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं । बीजेपी ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए बिजली पानी तक काट दिया था ताकि किसान परेशान हो जाएं लेकिन अरविंद केजरीवाल ने किसानों को परेशान नहीं होने दिया उनको पानी की व्यवस्था करवाई। उन्होंने कहा ये किसानों का आंदोलन है जिसमें बीजेपी के लोग घुसकर किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं.

आप नेता टिक्कू ने कहा बीजेपी शुरू से किसानों के खिलाफ लाए तीनों कृषि कानूनों को जबरदस्ती लागू कर किसानों को सड़कों पर लाने की साजिश में लगे थे। उसके बाद किसानों को बरगलाने के लिए बीजेपी के कई नेता मैदान में उतर कर कृषि कानूनों के पक्ष और किसानों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए थे यहां तक बीजेपी के कई नेताओं ने इन किसानों को उग्रवादी, खालिस्तानी तक कहने में कोई गुरेज नहीं की। लेकिन जब किसान कृषि कानूनों को वापिस करने की अपनी मांगो पर डटे रहे और पूरे देश के किसान बिल के खिलाफ हो गए तो बीजेपी ने अपने कार्यकर्ता इनके बीच भेजकर इस आंदोलन को कुचलने के साथ साथ किसानों को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। आज तस्वीरें जब मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए बाहर आई तो इनके साजिश का पर्दा फाश हो गया।
आप नेता ने कहा बीजेपी हमेशा से किसान विरोधी रही है । ये किसानों को महज अपने वोट बैंक के लिए यूज करती है इनको किसानों के हित से कोई सरोकार नहीं जबकि आम आदमी पार्टी शुरू से किसानों के हित की बात करती रही है। चाहे आंदोलन के दौरान दिल्ली में उनको तमाम व्यवस्थाएं करने से लेकर केंद्र को किसानों को जेल बनाने के लिए स्टेडियम की मांग को दरकिनार किया। आप के मुख्यमंत्री केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत दिल्ली के कई आप नेता लगातार आंदोलन के दौरान किसानों से मिलने बॉर्डर पर धरनास्थल पहुंचे। जबकि बीजेपी का कोई नेता, प्रधानमंत्री, मंत्री किसानों की सुध लेने नहीं पहुंचा। इस दौरान आप नेता ने आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके प्रयासों को पूरा करने की बात कही।
कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू, जसविन्दर सिंह, जसप्रीत सिंह, राजवीर सिंह, महेन्दर सिंह, दीप पाण्डे, रमेश कांडपाल, देवेश कुमार, सागर पाण्डे, रोहित सांगूडी, शबाब खान, प्रणय आहूजा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.