हल्द्वानी.भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने शुक्रवार को सुशील तिवारी अस्पताल मे बाघ के हमले से घायल हुए लोगों का हाल जाना है। पिछले दिनों गौलापार में बाघ के हमले में खष्टी देवी और मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिन्हे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घायलों का हाल जानने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष ने अस्पताल का दौरा किया। साथ ही चिकित्सकों को उचित चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने हमले में घायल महिलाओं के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है.
