रामपुर शहर के ज्वलंत मुद्दों को यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा से मुलकात कर उन्हें दूर करने की मांग की गई है. सोमवार को रामपुर के भाजपा युवा नेता और युवा एकता मोर्चा के अध्यक्ष फरमान क़ुरैशी ने लखनऊ पहुंच कर डिप्टी सीएम से मुलाकात कर रामपुर के हालातों से रूबरू कराया है.
जानकारी देते हुए सामाजसेवी अब्दुल बारी ने बताया कि मोर्चा के अध्यक्ष फरमान क़ुरैशी ने उप मुख्यमंत्री ने मुलाकात की है. इस दौरान फरमान कुरैशी ने रामपुर के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रामपुर के युवा बेहद होनहार और काबिल है.
उन्होंने कहा कि रामपुर के युवा रोज़गार प्राप्त करने के लिए दिल्ली,मुम्बई,कोलकाता जैसे शहरों में रोजगार के लिए जाते है. लेकिन उसके बावजूद भी अपना ओर अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाते हैं. उन्होंने माँग करते हुए कहा कि रामपुर में ही रोज़गार के अवसर प्रदान किये जाए, जिसके लिए वहां कारखाने लगवाए जाए. जिससे रामपुर में रोज़गार मिल सके।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने फरमान क़ुरैशी को आश्वासन दिया है कि रामपुर में जल्द रोज़गार को लेकर काम किया जाएगा। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने फरमान क़ुरैशी का अल्पसंख्यक समाज के लोगो को पार्टी में विश्वास दिलाने के लिए काम करने पर हौसला अफजाई की।