राजधानी दिल्ली में बीती रात इजरायली दूतावास के करीब ब्लास्ट हो गया। धमाके में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। धमाके की सूचना मिलते ही स्पेशल सेल की टीम के साथ दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। जिसके बाद आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई। और फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुला लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसे आतंकी हमला माना जा रहा है। हालांकि, धमाके में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, सिर्फ तीन कारों के शीशे टूटे हैं।
हमले के बाद इजरायली विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना को आतंकी करार दिया है इस घटना को लेकर विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है। साथ ही घटना के बाद आवश्यक सुरक्षा कदम उठाने का आदेश दिया गया है।