हल्द्वानी. निजीकरण के विरोध में आज सार्वजनिक सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनियों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. जिसके अंतर्गत जनरल इंश्योरेंस में काम करने वाली सरकारी एजेंसियां पूरी तरह से कार्य बहिष्कार पर हैं. निजीकरण के विरोध का असर यहां हल्द्वानी में भी देखने को मिला। जहां कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर सरकार की नीतियों का विरोध किया है.
हड़ताल में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि बीमा सेक्टर्स को सरकार द्वारा निजीकरण किया जा रहा है. जिसके विरोध में कर्मचारी आम हड़ताल में शामिल है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि निजिकरण को बंद कर पुरानी पेंशन को लागू किया जाए. 1995 पेंशन को लागू किये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार इन्शुरन्स सेक्टर्स को निजीकरण करने के लिए संसद में विधेयक ला रही है. निजीकरण से आम आदमी को नुक्सान है, छोटी छोटी योजनाओं को उन तक नहीं पहुंचाया जा सकेगा।

मंडलीय प्रबंधक नवीन चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि ब्रांच और डिवीज़न स्ट्राइक का डाटा देना होता है. इसलिए ऑफिस को खोला गया है। उन्होंने कहा कि स्ट्राइक करना कर्मचारी का व्यक्तिगत फैसला है. इस पर आधिकारिक रूप से कोई आदेश नहीं दिया गया है.