राज्य में बेराजगार बैठे युवाओं के लिये अच्छी खबर है। दरअसल खबर यह है कि भारत सरकार ने Border road organization अर्थात सीमा सड़क संगठन में 459 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जानकारी के अनुसार सीमा सड़क संगठन ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये आवेदन मांगे है। इन पदों में नक्शा नवीस भंडार प्रवेशक, रेडियो मैकेनिक, प्रयोगशाला सहायक, बहु कुशल कर्मकार राजमिस्त्री, बहु कुशल कर्मकार इंजन चालक और भंडार पाल तकनीकी शामिल है। इसके अलावा इन सभी पदों पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि अगले 45 दिनों तक है। इच्छुक उम्मीदवार BRO की वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर भर्ती के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं और यही से आवेदन भी कर सकते है।
जानें योग्यता
आपको बता दें कि इन सभी भर्तियों में आवेदन के लिये उम्मीदार को अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है।
- नक्शानवीस – विज्ञान विषयों में 10+2 और आर्किटेक्चर या ड्राफ्ट्समैनशिप में दो वर्षीय सर्टिफिकेट। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष।
- भंडार पर्यवेक्षक – स्नातक डिग्री और मैटेरियल मैनेजमेंट या इन्वेंट्री कंट्रोल या स्टोर्स कीपिंग में सर्टिफिकेट। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष।
- रेडियो मैकेनिक- 10वीं उत्तीर्ण और सरकारी या निजी क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष।
- प्रयोगशाला सहायक- 10+2 और लैबोरेट्री असिस्टेंट में सर्टिफिकेट। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष।
- बहुकुशल कर्मकार (राजमिस्त्री) – 10वीं उत्तीर्ण और सम्बन्धित ट्रेड सर्टिफिकेट। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।
- बहुकुशल कर्मकार (स्टैटिक इंजन चालक)- 10वीं उत्तीर्ण और सम्बन्धित ट्रेड सर्टिफिकेट। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।
- भंडार पाल तकनीकी – 10+2 और स्टोर कीपिंग का ज्ञान। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष।