हल्द्वानी में आज प्रांतीय उद्योग युवा व्यापार संगठन के लोगों ने शहर में ट्रांसपोर्ट नगर और मुख्य बाजार में हो रही समस्याओं के चलते हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। संगठन के लोगों का कहना है हल्द्वानी में शहर में ट्रांसपोर्ट नगर और शहर के मुख्य बाजारी क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। जिस कारण शहर में कई दुर्घटनाओं को न्यौता मिल रहा है। उन्होने बताया कि शहर में कई जगह सड़कों की हालत बेहद खराब है ऐसे में किसी भी समय एक बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।

इस स्थिति को देखत हुए संगठन के लोगों ने खराब सड़कों की मरम्मत करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होने ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग और रोड़ों को अतिक्रमण से मुक्त करने की भी मांग की है। उनका कहना है कि मंगल पड़ाव से पटेल चौक तक मुख्य बाजार को ठेले व अतिक्रमण से मुक्त किया जाये। संगठन ने नये जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल से हल्द्वानी शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिये ठेलों को बैंडिंग जोन में स्थापित करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होने मुख्य बाजार के शौचालयों को अतिक्रमण से मुक्त करने की भी अपील की है। संगठन ने बाजार से दुकानदारों को रामलीला मैदान और सरस मार्केट में मासिक न्यूनतम शुल्क में पार्किंग उपलब्ध करने की मांग की है।
ताकि बाजार क्षेत्र में आम जनता को राहत मिल सके। इसके साथ ही संगठन ने ट्रांसपोर्ट नगर में क्षेत्रवा शौचालयों का निर्माण करने की मांग की है। ताकि व्यापारी और ग्राहक दोनों को राहत प्रदान हो सके और ट्रांसपोर्ट नगर में स्ट्रीट लाइट भी सुचारू करने की मांग की है। मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल को जल्द ही कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। इस दौरान संगठन के युवा अध्यक्ष असमीत गुजराल महामंत्री भारत भूषण युवा कोषाध्यक्ष हितांग अरोरा, अंकित बोरा, नीलेश देववंशी, नीरज शर्मा, नवीन कांडपाल, अमित आहूजा, पंकज बक्शी, धीरज गुप्ता, चन्दन नैनवाल, ललित रौतेला, देवराज रौतेला, आशीष राठौर, नीरज गुप्ता, नवदीप सिंह, अर्जुन छाबड़ा, बाबा अरोरा, धर्मेन्द्र रौतेला, रितेश चोधरी, नरेन्द्र साहनी, राजीव अग्रवाल, वीरेन्द्र गुप्ता, मनोज जोशी आदि उपस्थित रहे।