हल्द्वानी. देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकारों को गिरफ्तार करने के विरोध में सोमवार को उप जिलाधिकारी विवेक राय हल्द्वानी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले मिडिया कर्मियों व संस्थानों में पुलिस कार्यवाही अतिनन्दनीय है. किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकारों को जेल भेजने की कार्यवाही बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. यह आपातकाल की स्थिति को दोहराता है.

ज्ञापन देने वालों में संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, कोर्डिनेटर जगमोहन चिलवाल, डॉ बालम सिंह बिष्ट, महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, युवा मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री संजय परगांई, आशुतोष मिश्रा, राहुल शर्मा, आदर्श पाल, भगवती बिष्ट, भुवन तिवारी, नरेश काण्डपाल आदि लोग शामिल थे.