चमोली जिले में ग्लेशिया टूटने से आई भयंकर आपदा में अब तक 13 शव बरामद किए गए है। डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग ने बताया कि जोशीमठ में रेस्कयू ऑपरेशन को उनकी टीम द्वारा ही माॅनिटर किया जा रहा है। ऐसे में अब तक टीम ने चमोली जिले में 10 और रुद्रप्रयाग में 3 बरामद शव बरामद किये हैं। अब बरामद हुए कुल शवों की संख्या 13 हो चुकी है। वहीं घटना से करीबन 153 लोगों के लापता होने की खबर मिल रही है।

मामले में डीआईजी गढ़वाल ने बताया कि आर्मी आईटीबीपी के साथ ही राज्य पुलिस के जवान हर सम्भव प्रयास कर रहे है। ऐसे में 27 लोगों को अभी तक बचाया गया है। जिसके चलते रेस्क्यू अभियान अभी जारी है।बताया जा रहा है कि परियोजना की टनल सँख्या दो, में काफी लोगों के फंसने आशंका है, ऐसे में परियोजना की टनल सँख्या दो को खुलवाने के लिये सभी प्रयास किये जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति में फोर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए हर अधिकारी फोर्स के साथ रेस्कयू अभियान में खड़ा है। और रेंज स्तर पर जिलो के कप्तानों को ब्रीफ करने के साथ ही पर्याप्त सावधानी बरतने को कहा गया है। साथ ही अफवाह न फैलने की स्थिति पर नियंत्रण रखा जा रहा है। बता दें कि घटना से अभी तक राज्य में कोई आवागमन बाधित नही किया गया है ।