हल्द्वानी. उत्तराखंड में आज फिर से मौसम के करवट बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की बूंदाबांदी और पहाड़ की चोटियों में बर्फबारी की संभावना जताई है. चार फरवरी से जिन इलाकों में मौसम बदलने की आशंका है. हरिद्वार, उधम सिंह नगर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने का संभावनाएं हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने के आसार हैं।
उत्तराखंड राज्य के 2,200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तथा बूंदाबांदी के चलते ठंड में इजाफा हो सकता है।
प्रदेश में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड का कहर बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज प्रदेश के मैदानी जनपदों में हल्की बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है. जबकि कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी होने की संभावना है.