उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण के तीखे विरोध को खत्म करने की बात कही है। सीएम ने जल्द ही इस संबंध में आदेश भी जारी कर करने की बात कही है। सीएम के अनुसार अब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार उन्हें भी पति की संपत्ति पर अधिकार देगी। पहाड़ में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 772 नए शिक्षकों और नर्सों की भर्ती की जा रही है।
साथ ही 132 नई एंबुलेंस भी दी जा रही है। सीएम ने बताया कि सरकार का फोकस भ्रष्टाचार मुक्त विकास पर है। लेकिन प्रदेश के पर्वतीय जिलों में पहुंचने पर प्राधिकरण का मुद्दा उनके सामने लगातार उठाया जा रहा है। ऐसे में प्राधिकरण को स्थगित किया जा रहा है।