हल्द्वानी. उपभोक्ता अधिकार दिवस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उपभोक्ता अधिकार दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रत्येक नागरिक को अनुचित व्यापार पद्धतियों या उपभोक्ताओं के शोषण के विरूद्ध न्याय मांगने का अधिकार है। आइये हम सब मिलकर उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनने का संकल्प लें।