हल्द्वानी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत हल्द्वानी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री ओपन यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं. सीएम रावत के साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद हैं. जहाँ उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया। साथ ही कई अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण किया है. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत प्रेस वार्ता करेंगे।

लोकार्पण कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, नवीन दुम्का, मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, कुलपति मुक्त विश्वविद्यालय प्रो.ओपीएस नेगी, कुलसचिव एच.एस नयाल, दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बोला, तरूण बंसल, अजय राजौर, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पीसी गोरखा, उपाध्यक्ष अल्प संख्यक अयोग मजहर नईम नवाब, पीआरओ विजय बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी परिषद गजराज बिष्ट सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

लोकार्पण से पहले शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की भी समीक्षा की और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
