हल्द्वानी. 26 जनवरी को हर देशवासी अपने अंदाज़ में मनाता है. ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरांगना संस्था के बच्चों का जज्बा देखने लायक है. इस अवसर पर हल्द्वानी में संस्था के बच्चों ने रैली भी निकाली। जिसमें उन्होंने भीख का कटोरा छोड़कर शिक्षा को हथियार बनाकर चलने का संकल्प लिया। देशभक्ति के गीत के साथ बच्चों के चेहरों पर मुस्कान नज़र आ आई।

वीरांगना संस्था की अध्यक्ष गुंजन अरोड़ा ने बताया की साल 2013 शिक्षा अभियान की शुरुआत की थी। जिसमे में समाज से वंचित 250 बच्चों को शिक्षा दिलाने का संकल्प लिया था. जिनमे 192 बच्चे अभी भी स्कूल जा रहे हैं। और काफी बच्चे हाई स्कूल कर चुके हैं। बैंक सेक्टर में काम करने वाली रंजन अरोरा का समाज से वंचित बच्चो के प्रति अलग ही प्रेम नज़र आता है। वो अपनी सैलरी का हिस्सा इन गरीब बच्चों के लिए इस्तेमाल करती है। रेली में गुंजन बिष्ट अरोड़ा, दीपा मेहता के साथ 50 बच्चे गुलनाज, मुसर्रत, सोमा, राखी आदि उपस्थित थी.