हल्द्वानी का पहला आधुनिक ऑडिटोरियम एमबीपीजी परिसर में बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन फरवरी के पहले हफ्ते में होने की संभावना है। मुख्यमंत्री का जल्द ही हल्द्वानी मे दौरा होना है। जिसमें हल्द्वानी मे बने अन्य कार्यालयों का भी उसी दिन लोकार्पण किया जाएगा. जिसमें ओपन यूनिवर्सिटी भी शामिल है. यह ऑडिटोरियम शहर का सबसे आधुनिक ऑडिटोरियम है.

एम.बी.पी.जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी.आर पंत ने जांकरी देते हुए बताया कि यह आधुनिक ऑडिटोरियम फायर सिस्टम के साथ माइक्रोफोन और फुल साउंड प्रूफ है। जिसमें पर्दे रिमोट से खुलेंगे। इस ऑडिटोरियम में ढाई सौ से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है। और दो बड़े बड़े ड्रेसिंग रूम बनाए गए हैं। इस ऑडिटोरियम में कॉलेज विभाग के कमरे भी बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम महाविद्यालय की संपत्ति है। जिसकी देखरेख भी महाविद्यालय के अंतर्गत रहेगी. अगर कोई सामाजिक संस्था या समिति अपना कार्यक्रम आयोजित करना चाहेगी तो, इसके लिए समिति का गठन किया जाएगा. जिस पर भविष्य में विचार किया जाएगा.