हल्द्वानी में कंपोस्ट प्लांट बहुत जल्द तैयार होने वाला है. इसके लिए शासन से धनराशि भी स्वीकृत हो गई है. कंपोस्ट प्लांट की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मेयर डॉ रौतेला ने अधिकारियों संग बैठक भी की है.

हल्द्वानी नगर निगम के अंतर्गत गोला बाईपास रोड पर नगर निगम कंपोस्ट एवं प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना कर रहा है. जिसका पूर्व में भाजपा नेता द्वारा शिलान्यास भी किया जा चुका है. कंपोस्ट प्लांट के लिए शासन ने 19.05 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है. जिसके अंतर्गत 7.84 करोड़ की धनराशि उत्तराखंड शासन से उपलब्ध कराई जा चुकी है. और 8.79 करोड़ की धनराशि भी जल्द प्राप्त होने की संभावना है. कंपोस्ट प्लांट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसे 8 मार्च को खोला जाएगा।

बैठक में नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया, उप नगर आयुक्त नीरज जोशी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल, गौरव सिंह, सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान, लेखाकार गणेश भट्ट, अवर अभियंता के.बी उपाध्याय और अर्बन प्लानर प्रदीप कोरी उपस्थित थे.