बिलासपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा गुरुवार को रामपुर पहुंची। वह बिलासपुर के डिबडिबा गांव में किसान नवरीत सिंह के भोज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं हैं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रियंका वाड्रा के साथ किसान नेता राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत भी शामिल थे.

बता दें कि किसान आंदोलन में रामपुर के युवा किसान नवरीत सिंह की 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना से किसानों में सरकार के प्रति काफी गुस्सा है। गुरुवार को बिलासपुर के डिबडिबा गांव नवरीत सिंह के घर में उनकी अंतिम अरदास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंची और किसान के परिवार से मिली। उन्होंने नवनीत सिंह के परिवार वालों से काफी देर बात की और उनको आश्वासन दिया, कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी उन के साथ खड़ी है। गांव के लोगों और किसान समन्वय समिति ने बैनर लगाकर किसान विरोधी कानून पर साथ देने वाले मंत्री, विधायक और सांसदों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है.

