हल्द्वानी. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वराज आश्रम में मासिक बैठक का आयोजन किया है. जिसमें बूथ स्तर से लेकर संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनज़र रणनीति पर भी चर्चा हुई. इस दौरान सभी ने पार्टी संगठन को मज़बूत बनाने के लिए अपने सुझाव दिए. इस मौके पर मंडी सीमित के पूर्व अध्यक्षत सुमित हृदयेश ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उत्तराखंड के नए प्रभारी बनाये जाने के बाद संगठन में अप्रत्याशित रूप से बदलाव आया है. इसके लिए प्रभारी योगेंद्र यादव के साथ साथ अनेक कार्यकर्ता भी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने बताया कि बैठक में वोटर लिस्ट का अध्यन किया जा रहा है. जिसके बाद चुनाव की तैयारी शरू कर दी जाएगी।

इस दौरान सुमित हृदयेश ने कोतवाल को हटाने पर मेयर को भी आड़े हाथ लिया। और उनकी इस कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार का आना तय है। उन्होंने चमोली आपदा के विषय में कहा कि आपदा पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सबसे पहले एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ साथ फ्रंटलाइन वारियर्स बधाई के पात्र हैं. जो अपनी जान की फ़िक्र किये बिना राहत कार्य में जुटे हुए हैं.

स्वराज आश्रम में बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, पीसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, किरण डालाकोटी, पूर्व विधायक रणजीत रावत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.