हल्द्वानी. देश भर में महंगाई आसमान छू रही है. आम ज़रूरतें आम आदमी की पहुँच से दूर होती जा रही हैं. दाल, पानी, बिजली, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल सभी की कीमतें आम जनता को रुला रही है. ऐसे में विपक्ष सरकार को जगाने के लिए देश भर में पदयात्रा निकाल रहा है. विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रही है. इसी तर्ज पर हल्द्वानी में भी महानगर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, विधायक सभी इस पदयात्रा में शामिल हुए. और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया हैं.
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक स्वराज आश्रम के बाहर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और जमकर विरोध जताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई आसमान छू रही है. और सरकार इस और बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही है. महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने कहा कि एक ओर बढ़ती हुई महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. वहीं गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम ऊंचाई पर जा रहे हैं. और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
वहीं कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने कहा कि आज जिस प्रकार से पेट्रोल के दाम और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से इसका विरोध कर रही है. भाजपा गरीबों के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसी के विरोध में आज पूरे भारत में भाजपा के खिलाफ कांग्रेसजनों ने एक प्रश्न एक रैली निकालकर अपना जन आक्रोश प्रदर्शन किया है.