हल्द्वानी. सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पदयात्रा नारीमन चौराहा काठगोदाम से निकाली गई. जो अजी मोहल्ला, नई बस्ती, आदर्श कॉलोनी, चांदमारी होते हुए रेलवे चौराहा पर समाप्त हुई. पदयात्रा को प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने हरी झंडी दिखाकर किया।
दौरान कहा डॉ इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आज महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है. जनता हित को ध्यान में रखते हुए सरकार को तुरंत पेट्रोल-डीजल गैस के दाम को वापस लेकर जनता को राहत देने का काम करना चाहिए।
कार्यक्रम में मोजूद महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, हेमंत बगड़वाल, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया, पूर्व पार्षद वार्ड अध्यक्ष मोहन बिष्ट, महानगर उपाध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट ,एस टी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जो भी फैसले लिए जा रहे हैं। वह जनता के हित के लिए अहितकारी साबित हो रहे हैं. सरकार जनहित में फैसले लेने चाहिए यदि सरकार जनहित में फैसले लेने में असमर्थ पर है तो तुरंत इस्तीफा दे.
ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट ने कहा कि सरकार को रोजगार के अवसर शीघ्र देने चाहिए. प्रदेश का युवा अन्य राज्यों में पलायन करने में मजबूर है और महंगाई चरम पर है.
पदयात्रा में उपस्थित कार्यकर्ताओं में शकुंतला देवी, प्रतिभा देवी, हीरा देवी, हरक भंडारी, विजय संभल, मनीष पांडे, भीम सिंह मेर, अनिल बिष्ट, चंदा दीपा देवी, प्रदीप कुमार प्रदीप बिष्ट, पंकज, राहुल, प्रेम, दीवान, राम बल्ला, दीनदयाल, महेश राणा, आनंद कुजरवाल, वीरेंद्र, प्यारेलाल, महेश सिंह बिष्ट, राजू थापा, दीपू नंदकिशोर, गोविंद लाल, भुवन चंद, नौशाद लक्ष्मी, सपना प्रतिभा आर्य, देवेश तिवारी आदि उपस्थित रहे.