हल्द्वानी. कालाढूंगी विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। बैठक में सभी बूथों की संरचना जल्द तैयार करने का निर्णय भी लिया। बैठक में विधानसभा प्रभारी डॉ मयंक भट्ट भी मौजूद रहे.
प्रदेश कांग्रेस सचिव संजय किरोला ने कहा हल्द्वानी ब्लॉक की बूथ कमेटियों का गठन किया जाएगा। 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर काम करेगी। पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ को मजबूत करना बेहद आवश्यक है. लिहाजा इस बैठक में बूथ को मजबूत बनाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
कालाढूंगी विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में कौन दावेदारी करेगा इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे टिकट देगी उसे चुनाव में उतारा जाएगा। 2012 के चुनाव में मात्र 22 वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी को शिकस्त हुई थी.
संजय किरोला ने कहा भाजपा सरकार में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हो गए हैं. देश का किसान आंदोलित हैं, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा जनता सत्ता दल से त्रस्त हो चुकी है. भाजपा को हटाने का मन बना चुकी है. और 2022 कांग्रेस के पक्ष में रहेगा। भाजपा ने इस दौरान कोई बड़े काम नहीं किए हैं, उन्होंने सिर्फ छोटे-मोटे कामों को विकास समझ लिया है। जबकि करकट नाला और मेडिसा नाला जो कालाढूंगी विधानसभा की मुख्य जरूरत था वह भी कांग्रेस की देन है.