हल्द्वानी. मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के अहवान पर महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल और जिला अध्यक्ष सतीश नेनवाल के नेतत्व में गैरसैण में हुए बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में राज्य सरकार का पुतला दहन किया। पुतला दहन हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में हुआ.
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, जिला अध्यक्ष सतीश नेनवाल, ए आई सी सी सुमित हिरदेश, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बग्ड्वाल, प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, पूर्व प्रमुख भोला भट्ट, जिला उपाध्यक्ष हर्ष पान्डे, महानगर महामंत्री दीप पाठक, पी सी सी एन बी गुणवंत, प्रदेश सचिव प्रकाश पान्डे, हुकुम सिंह कुवर, सौरभ भट्ट, मंजू तिवारी, प्रदेश सचिव हाजी सुहैल ने गैरसैंण में हुए बर्बरता के साथ लाठीचार्ज की घोर निंदा की है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह शान्त वादियो में सैकड़ों ग्रामीणों, माता बहनो के साथ सरकार और पुलिस ने तांडव मचाया है. वो अत्यंत घोर निंदनीय है. चेतावनी देते हुए कहा की ग्रामीण लोगों की जायज मांग सरकार जल्द पूरी करे, वरना सरकार को उखाड़ फेंकने तक आन्दोलन जारी रहेगा।
ब्लॉक अध्यक्ष संजय बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट जाकिर हुसेन, संदीप भेसोरा, सतनाम सिंह, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सलामुदीन, पुर्व चेयरमैन दीप सती, किरन मेहरा, महेश कांडपाल, मयंक भट्ट, अलका आर्या ने कहा की सरकार पूरी तरह गूँगी, अन्धी, बहरी हो गई है. जनता के हितो से सरकार को कोई सरोकार नही रह गया है। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज के लिए मुख्यमंत्री को सभी पहाड की जनता से माफी मांगनी चाहिये।
पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान नितिन भट्ट, हरीश जोशी, मुकुल बलुतिया, रिहान मिया, भगवती जोशी, प्रदीप बिष्ट, प्रमोद कोत्लिया, गजेन्द गोनिया, अशोक जोशी, हेमंत साहू, मधु सान्गुरी, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.