उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में बुधवार को 24 घंटे के भीतर इस साल के सबसे ज्यादा 1109 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। वही पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। राज्य में देहरादून में 509, हरिद्वार में 308, नैनीताल में 113, अल्मोड़ा में 3, चमोली में 1, चंपावत में 5, पौड़ी में 57, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 19 और ऊधमसिंह नगर में 84 मरीज़ मिले है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 4526 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित के सबसे ज्यादा मामले देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में मिल रहे हैं। वहीं आज बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
पिछले साल 4 अक्टूबर को 1419 मामले सामने आए थे। उसके बाद से आज सबसे ज्यादा 1109 संक्रमित मरीज मिले हैं। अब तक प्रदेश में 104711संक्रमण के मामले सामने आये हैं। जबकि 96735 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वही अब तक प्रदेश में 1741 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर एक बार फिर कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। जिसके चलते अब तक प्रदेश में 26 कंटेनमेंट जोन बनाये जा चुके हैं। वही आईआईटी रुड़की में 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित पाए जाने के बाद छात्रों को होम आईसोलेट कर दिया है। पिछले कई दिनों से आईआईटी रुड़की में छात्रों के कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को 10 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। तब संक्रमित छात्रों की संख्या 54 हो गई थी। वही मंगलवार को छह और छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद अब संक्रमित छात्रों की संख्या 60 हो गई है।