बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां इलाके के काला पानी नामक जंगल में कुछ गौवंशीय पशु फंसे हुए पाये गये। इस बात की भनक लगने पर ग्रामीण एसडीआरएफ की टीम लेकर मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम को छह गौवंशीय पशु मृत अवस्था में मिले। जबकि 12 पशु घायल और असहाय पड़े थे ।
टीम ने ग्रामीणों की मदद से नौ पशुओं को सुरक्षित निकाला, जबकि तीन पशुओं का अत्यधिक घायल होने पर इलाज करवाया । बताया जा रहा है कि टीम के सदस्य अब बुधवार को दोबारा गौवंशीय पशुओं की तलाश में रैस्क्यू एंड सर्च अभियान चलाएंगे ।