हल्द्वानी. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है. साथ ही क्षेत्रवासी भी सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं. इसी के चलते चोरगलिया निवासी भुवन पोखरिया ने सोमवार को जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा हैं.
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने दानिबंगर मोड़ पर प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण हुई मौतों से अवगत कराया। साथ ही जिलाधिकारी नैनीताल से मांग करते हुए कहा कि उक्त मोड़ पर दोनों तरफ से 10-10 मीटर की चौड़ाई की जाए. जिससे आने वाले समय में दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने मामले को गंभीरता पूर्वक लिया। और कहा कि जल्द ही कमेटी गठित कर दानीमंगर मोड़ डेंजर जोन के चौड़ीकरण का कार्य जनहित में कराया जायेगा। इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश चोसाली, पंकज भट्ट, खष्टी दत्त थुवाल, नवीन चन्द्र, दिनेश पर्गाई मौजूद रहे.