हल्द्वानी. नैनीताल जिले में दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 6 फरवरी को एक किसान मेला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लघु और सीमांत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों को लाभ मिलेगा। जिनमें कृषकों को कृषि कार्य के लिए एक लाख और पशुपालन समेत अन्य कार्यों के लिए तीन लाख तक की धनराशि का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिनमें पशुपालन, जड़ी-बूटी, सुगंध पादप, दुग्ध व्यवसाय, मत्स्य, मुर्गी पालन, मशरूम, पुष्प उत्पाद, औद्यानिकी, कृषि प्रसंस्करण, कृषि यंत्रीकरण, जैविक खेती, बेमौसी सब्जी उत्पादन, पॉली हाउस आदि कार्यों के लिए तीन लाख तक की धनराशि का ब्याज सहित लोन उपलब्ध कराया जा रहा है.
दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक सदस्यों को लाभान्वित किए जाने का उद्देश्य है. यह कार्यक्रम जनपद के सभी विकासखंड और मुख्यमंत्री के माध्यम से ऋण वितरित कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग और नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के माध्यम से ऋण वितरण करने की योजना है. जिसमें सभी शाखाओं और समितियों के ज़रिये लगभग 2000 किसानों को लाभ दिए जाने के उद्देश्य से चेक और ऋण वितरित किये जायेंगे.