बीते कुछ दिनों पहले गणतंत्र दिवस पर लालकिले में हिंसा और अभद्रता फैलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू के अलावा तीन अन्य आरोपियों की सूचना देने पर भी इनाम घोषित किया है। इन तीन आरोपियों में जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह का नाम शामिल है।
इन सभी पर सरकार ने एक लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। हिंसा में संलिप्तता के लिए जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए भी प्रत्येक को 50,000 रुपये देने की घोषणा की गई है।