हल्द्वानी. गुरुवार को अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा की अगुवाई में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मिलकर भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष पर सरकारी अवकाश घोषित किए जाने के संदर्भ में ज्ञापन दिया।
क्योंकि भारत के कई राज्यों में भगवान परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जा चुके हैं. उसी आधार पर उत्तराखंड में भी शीघ्र अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। क्योंकि उत्तराखंड में ब्राह्मण बहू संख्या में है. शीघ्र ही ब्राह्मण उत्थान महासभा का प्रतिनिधिमंडल देहरादून मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून में भी भेंट करेगा। और आगामी होने वाली 14 मई को हल्द्वानी परशुराम जयंती के लिए आमंत्रित भी करेगा।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष नैनीताल राकेश जोशी, कुमाऊं मंडल महामंत्री विवेक, वशिष्ठ प्रदेश सचिव रविंद्र श्रोतिया, युवा नगर अध्यक्ष एच एन उपाध्याय, प्रदेश संगठन मंत्री विजय त्रिपाठी आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
