सोमवार को हुए दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद कोतवाल को तो 5 दिन के लिए हटा दिया गया. लेकिन दूसरे दिन राजनितिक पार्टियों के नुमाइंदे कोतवाल की बहाली की मांग करने लगे. इसी सिलसिले में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के महासचिव शोएब अहमद ने एसपी सिटी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के मेयर अब सिर्फ भाजपा के मेयर रह गए हैं. क्योंकि उन्होंने एक अपराधिक व्यक्ति को बचाने के लिए 10 घंटे तक धरना दिया है.

वहीं कांग्रेस के पार्षदों का कहना है कि पहले भाजपा के पार्षद ने गुंडागर्दी की। जिसके बाद पुलिस ने उस पर मुकदमा दायर किया। लेकिन भाजपा नेताओं ने दबाओं बना कर मुकदमा दर्ज पार्षद को जबरन कोतवाली से छुड़ाकर ले गए. साथ ही कोतवाल को भी सस्पेंड करने की मांग की है. मंगलवार को पार्षद और क्षेत्रवासी जुलूस की शक्ल में कोतवाली पर पहुंचे हैं. जहां सभी ने एक स्वर के कोतवाल की बहाली और धरने देने वाले समस्त नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
इस मौके पर पार्षद मो. गुफरान ने कहा कि एक पार्षद द्वारा लगातार गुंडागर्दी दिखाई जा रही है.और जब पुलिस ने कार्यवाई की तो उसे बचाने के लिए मेयर रौतेला कोतवाली पहुँच गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक कोतवाल की बहाली नहीं हो जाती तब तक धरना चलता रहेगा। इस मौके इस्लाम मिकरानी ने कहा कि हल्द्वानी के मेयर ऐसे व्यक्ति का साथ देने पहुंचे, जिसका पुलिस के पास पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड है. हाल ही में भाजपा पार्षद तन्मय रावत ने एक रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की थी. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया था. लेकिन ईमानदार कोतवाल को हटाया जा रहा है.

शोएब अहमद ने मंगलवार को कोतवाली में पहुंच कर पुलिस की कार्यवाही को जायज़ ठहराया है। उन्होंने कहा न्यायिक प्रक्रिया देने का काम न्यायालय का है न कि भाजपा के नेताओं का काम है। लेकिन एक पार्षद को बचाने के लिए हल्द्वानी के मेयर और भाजपा के राज्य मंत्री कोतवाली में धरना देते हैं. जिससे अपराध की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है और इससे पुलिस का हौसला भी टूटता है।

उन्होंने कहा पार्षद की गिरफ्तारी के विरोध में जिन लोगों ने कोतवाली में धरना दिया है। उन सब पर पुलिस को मुकदमा लगाना चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में इस तरह की गिरफ्तारी के विरोध में अगर कोई दल विरोध करेगा और उस पर पुलिस कार्यवाही करेगी तो उसको पक्षपात माना जाएगा।
इस पर एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।