हल्द्वानी. इंदिरा नगर क्षेत्र की जनता मंगलवार को पानी के कनेक्शन की मांग को लेकर पर्व पार्षद शकील सलमानी के नेतृत्व में जल संस्थान पहुंची। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए गरीब लोगों को 100 रुपये में मिलने वाले पानी के कनेक्शन की मांग की है। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है.
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने अपने आदेश में कहा कि नगरीय व शहरी क्षेत्रों में बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों को ₹100 में पानी के कनेक्शन दिया जाएगा। लेकिन कार्ड न होने के कारण गरीब जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
पूर्व पार्षद शकील सलमानी ने कहा कि सरकार ने पानी के कनेक्शन के लिए अंत्योदय और बीपीएल राशन कार्ड की बाध्यता दी है. जिसे जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा गरीब और छोटे मकानों में पानी का कनेक्शन नहीं लग पा रहा है. उन्होंने कहा सरकार को गरीब आवाम को निशुल्क पानी का कनेक्शन की सुविधा मुहैया करानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंद्रा नगर क्षेत्र में गरीब और छोटे मकानो में अन्त्योदय और BPL राशन कार्ड नहीं है. जिस कारण से गरीब और छोटे मकानों में रहने वाले लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
