हल्द्वानी. अशोक लेलैंड रुद्रपुर के करीब 900 युवाओं को नौकरी से बाहर निकालने पर युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों को 4 साल का डिप्लोमा कराया गया. जिसको अब अमान्य मानते हुए निरर्थक करार कर दिया है। जिसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में अशोक लेलैंड पंतनगर यूनिट के बाहर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है.

इस मौके पर कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे एआईसीसी व पीसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, प्रदेश महासचिव वरुण प्रताप सिंह भाकुनी, हरीश पनेरू, हिमांशू गाबा प्रदेश सचिव किरन डालाकोटी, कानू बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सौरभ भट्ट, हृदेश कुमार, कुंदन बोरा, बालम बिष्ट, छात्र संघ अध्यक्ष राहुल धामी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय रावत, देवेंद्र नेगी, रविंद्र रावत, यतेंद्र बिष्ट, लाल सिंह पवार, शिवम भट्ट व अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे.
