हल्द्वानी. गुरुवार को बेस अस्पताल में उपजिलाधिकारी विवेक राय और तहसीलदार नितेश डांगर ने वेक्सिनेशन कराया है. इस दौरान आला अधिकारियों के वैक्सीन लगवाने से तहसील और उपजिलाधिकारी कार्यालय के 40 कर्मियों ने भी वेक्सिनेशन कराया है. इस मौके पर उपजिलाधिकारी विवेक राय ने कोरोना के सभी लाभार्थियों से आह्वान किया कि सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। गुरुवार को हुआ वेक्सिनेशन कार्य सफलतापूर्वक समपन्न हुआ. और किसी भी लाभार्थी को कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस चरण को पूरा किया जाए ताकि सरकार अगले चरण की और प्रस्थान कर सके. क्योंकि यह चरण पूरा होने पर ही तृतीय चरण मे प्रवेश करेंगे। जिसमे अधिक उम्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
