हल्द्वानी. ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन वार्ड 5 में अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और अनीता बिष्ट के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इंदिरा हृदयेश, ए0आई0सी0सी0 सदस्य सुमित हृदयेश, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल रहे.

बैठक को संबोधित करते हुये डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश और शहर के अन्दर विकास ठप पड़ा हुआ है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। पाॅलीशीट के अन्दर सीवर लाइन पड़ने के बाद भी आज तक रोड नहीं बन पायी है। इससे पता चलता है कि लोग कितने परेशान हो रहे है। वहीं सुमित हृदयेश ने कहा कि आज जनता पूछना चाहती है कि आई0एस0बी0टी0 कहां है, और आखिर अब तक क्यों नहीं बन पाया है। वहीं अशोक लीलैण्ड कम्पनी में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों को बेरोजगार किया गया। इसे देखने वाला भी कोई नहीं है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि जितना काम डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के द्वारा हुआ है उतना काम शायद ही कभी हुआ हो.

बैठक में मुख्य रूप से सविता गुरूरानी, अली ताबिश, हेमा गोस्वामी, हेमा बिष्ट, रेनू तिवारी, मीना शर्मा, गौरव लुटिया, राजेन्द्र मेहरा, गोविन्द अशोक मेहरा, दीपक, रीशू, दिनेश चन्द्र, पूरन सिंह मेहरा, भाष्कर काण्डपाल, हर्षित जोशी एवं लाल सिंह आदि उपस्थित रहे।