हल्द्वानी. रविवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष महबूब अली पहली बार काठगोदाम पहुँचे। इस मौके पर नवीन पंत ने उनका स्वागत किया। इस दौरान महबूब अली ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समाज के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. अल्पसंख्यक मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता की ज़िम्मेदारी है कि अल्पसंख्यक समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र मुस्लिम समाज की सच्ची हितैषी है.
इस अवसर पर नगर महामंत्री दिशांत टंडन, ज्ञानेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष अंशुल पांडे, नगर मंत्री अनिल चंदोला, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मो. इलियास, मो. गुफरान, रसीद खान, राहुल पाल, गोविंद,हुमा खान, सबनम, रईशा बेगम, जावेद, अकरम, सरताज़ अली, जीशान अंसारी, मोहसिन खान, विक्की खान, समीर खान, शोएब मलिक आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.