लालकुआं से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक डम्पर की चपेट में आने से दो वर्ष के बच्चे की जान चली गई है। मामला आज दोपहर का है जब लालकुआं गौला निकासी गेट के पास पप्पू सक्सेना का लड़का मुन्ना खेल रह था। इसी दौरान मुन्ना रेता खाली कर वापस आ रहे एक डंपर की चपेट में आ गया।
जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।र पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है