हल्द्वानी. उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो रही है. आम आदमी ने भी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कमर कस ली है. जिसके तहत आप पार्टी राज्य के सभी ज़िलों और विधानसभा में जनसंवाद के कार्यक्रम कर रही है. इसी सिलसिले में बुधवार को हल्द्वानी मुखानी स्थित हरिओम बैंक्वेट हॉल में आप पार्टी का जनसंवाद कार्यक्रम हुआ. जिसमें अनेक लोगों ने अपनी समस्याएं भी रखी और पार्टी की सदस्य्ता भी ग्रहण की है.
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार और प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि आज जिस प्रकार से दिल्ली का पूरा मॉडल बदल गया है, उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी केजरीवाल ने विकास करने का वादा किया है. अगर सरकार उत्तराखंड में बनती है तो दिल्ली के मॉडल पर ही उत्तराखंड का मॉडल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान चला रही है. जिसके तहत आगामी 45 दिनों में एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा है.
जनसंवाद के बाद आप प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान चला रही है. जिसके तहत आगामी 45 दिनों में एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा है. आज जिस प्रकार से दिल्ली काम पूरा मॉडल बदल गया है अगर आप की सरकार आई तो उत्तराखंड को भी दिल्ली मॉडल पर विकसित किया जायेगा। लोगों को बिजली, पानी, फ्री उपलब्ध कराएंगे, साथ ही स्कूलों की दशा भी सुधरेगी।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के हर जिले विधानसभा में आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभाएं हो रही है. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. साथ ही मोबाइल वैन को संचालित करने के दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा उनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. सभी विधानसभाओं में पार्टी कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जिनमें सदस्यता ग्रहण, जनसंवाद, मोबाइल वैन का शिलान्यास शामिल है.
उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव को मात्र 1 साल दूर है. और आम आदमी पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में बेईमानों की सरकार जाएगी और ईमानदार सरकार उत्तराखंड में आएगी।

उन्होंने बताया उत्तराखंड की जरूरतों और लोगों की इच्छा के अनुरूप आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता राज्य में मौजूद रहेंगे। जिनमें दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह शामिल हैं.
बीते दिनों दिए गए मेयर द्वारा धरने पर आप उपाध्यक्ष ने कहा कि बईमान लोग बेईमान का साथ देते हैं। अभी तक इमानदार लोग कम थे, इसलिए बेईमान लोग अपनी मनमानी करते थे. लेकिन अब ईमानदार लोग संगठित होने लगे हैं.
कार्यक्रम में अनेक लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. जिनमें महिला शिशु स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि वो पिछले 6 महीने से बेरोजगार हैं. सरकार रोजगार के सपने दिखा रही और सिर्फ आश्वासन दे रही है। आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष से उन्होंने रोजगार उपलब्ध कराने के विषय में मांग की है. इस पर बसंत कुमार ने कहा कि अभी सत्ता में दूसरे दल मौजूद हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी जनता के हितों को उठाती रहेगी और दबाव बनाती रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस दिन आप पार्टी सत्ता में आई. तो सभी लोगों की परेशानियों को दूर किया जाएगा।