हरिद्वार कुंभ क्षेत्र चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है। इसके एक ओर राजाजी टाइगर वहीं दूसरी ओर हरिद्वार वन प्रभाग हैं। इन क्षेत्रों से जंगली हाथी अक्सर शहरी क्षेत्र में घुस आते हैं। कुंभ में श्रद्धालुओं को गजराज के चलते मुसीबत न झेलनी पड़े ,इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने चार हाथियों पर रेडियो कॉलर लगाए गए। जिससे उनकी लोकेशन पर नजर रखी जा रही थी। लेकिन इन हाथियों में से दो ने रेडियो कॉलर तोड़ डाला है। जबकि कॉलर लगाए गए एक हाथी की करंट से मौत हो चुकी है। विभाग को अब सिर्फ एक हाथी की लोकेशन श्यामपुर रेंज में गंगा नदीं में मिल रही है। जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों में हाथी ने चार लोगों की जान ली हैं। कुंभ क्षेत्र के आसपास इलाके में हाथियों का बहुत ज्यादा मूवमेंट विभाग ने 16-17 प्वाइंट को चुना गया। इस मूवमेंट को कंट्रोल करने के लिए क्षेत्रों में चैकियां और अलग-अलग वायरलेस टीमें बनाकर लगातार गश्त की जा रही हैं। कर्मचारी तोड़े जा चुके कॉलर को ढूंढने में जुटे हैं।