हल्द्वानी. बुधवार को जनपद में चलाये गये 32 वां सड़क सुरक्षा माह का समापन हो गया. इस मौके पर पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उन्होंने सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में जनता को जागरूक किया। उन्होंने सड़क हादसे में घयलों की मदद करने वालों को सम्मानित भी किया।

32वें सड़क सुरक्षा माह के समापन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल महोदया के द्वारा देवेन्द्र सिंह पिंचा, एसपी क्राईम/यातायात जनपद नैनीताल, डाॅ0 जगदीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर हल्द्वानी, राकेश माहरा, प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, आदेश कुमार प्रभारी निरीक्षक यातायात नैनीताल की उपस्थिति में धनिस्ता काण्डपाल, (निर्मला काॅन्वेंट स्कूल काठगोदाम), सिद्रा अनीस, ((सैट थेरेसा स्कूल), तानिशी सती, दिव्यांश कावत्रा (बी0एल0एम0 अकैडमी) के छात्र-छात्राओं के द्वारा जनता को यातायात नियमों, कोविड-19 एवं नशे के विरूद्ध जागरुक करने हेतु स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पेंटिंग, स्लोगन के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया.
गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैप्पन, आओ खुशियां बाॅटे फाउण्डेशन, माही सोसाईटी, साथी हाथ बढाना सेवा समिति, निर्मला डेबलपमेंट सोसाईटी, कृषि विकास समिति के सदस्यों द्वारा जनता को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया उपरोक्त स्कूली छात्र-छात्रों एवं NGO के सदस्य को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल महोदया द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

1- यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस/सीपीयू के द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गाें पर वाहन चालकों एवं स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति पम्पलेट वितरण कर, बैनर व स्टीकर को वाहनों में चिपकाकर जनता एवं वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
2- NGO के माध्यम से शहर की दीवारों पर यातायात जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के स्लोगन/रोड साइन की पेंटिंग करायी गयी।
3- प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं आमजन के साथ गोष्ठियां आहूत कर सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी। तथा जनता को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जारी किया गया Uttarakhand Traffic Eye App के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं वाहन चालकों को रेड लाईट जम्प, ओवर स्पीड, ओवर लोड, माल वाहन में सवारी ढोना, दोपहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेड, मोबाईल पर बात करना, नशे में वाहन चलाने डी0एल0 निरस्तीकरण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं संशोधित मोटर अधिनियम के अन्तर्गत प्रशमन शुल्क की जानकारी व E challan System पर किये गये चालानों की जानकारी प्रदान की गयी।
4- स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु Online competition स्लोगन प्रतियोगिता, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता करायी गयी।
5- परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर ट्रक/बस/टैक्सी चालकों का नेत्र परीक्षण/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया।
6- सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा अभियान के तहत जनता को घायलों की मद्द करने वाले (Good Samaritans) को तथा सड़क दुर्घटना होन पर जनता के द्वारा पुलिस को निःसंकोच सहयोग करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
7- यातायात कर्मियों/व्यवसायिक वाहनों के वाहन चालक व आमजन को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण कैम्प कोतवाली हल्द्वानी में लगाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा वाहन चालकों को प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।