हल्द्वानी. शीश महल में 2 दिन से पानी नहीं आने के कारण क्षेत्र वासियों ने जल संस्थान काठगोदाम में धरना दिया है. जिसमें उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में 2 दिन से पानी नहीं आ रहा है, साथ ही टैंकर से भी पानी सप्लाई नहीं किया गया है. शीश महल के क्षेत्रवासियों ने कहा की शाम में 2 घंटे नियमित रूप से आने वाला पानी भी आज कल नहीं आ रहा है. पानी की किल्लत से क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने जल संस्थान के जे.ई को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या हल नहीं की गई तो क्षेत्रवासी धरने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी।

ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट, भास्कर कांडपाल, हरीश भगत, अनिल सिंह बिष्ट, नितिन, दयाल रावत, नरेंद्र बगड़वाल, योगेश चंद्र जोशी, राजन तिवारी, गणेश बिष्ट, पार्वती तिवारी, पर्वती कांडपाल, गोदावरी जोशी, पुष्पा जोशी, हिम्मत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
