दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलनकारी लाल किले पर पहुँच गये हैं. जहाँ उन्होंने अपना झंडा भी फहराया है. किसानों का हंगामा लगातार जारी है. किसान इंडिया गेट की तरफ बढ़ने की भी कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने इंडिया गेट जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया है.

आज 26 जनवरी है, देश में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. साथ ही कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। किसान आज दिल्ली की सीमाओं के आस-पास ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे.
दिल्ली के हालात जानने के लिए jjn न्यूज़ ने गाज़ीपुर बॉर्डर पर मौजूद हल्द्वानी गौलापार के किसान कुलदीप भुल्लर से बात की है. कुलदीप भुल्लर ने फ़ोन पर बताया है कि गाजीपुर बॉर्डर से निकला किसानों का एक जत्था लालकिले पर पहुंच गया है. लालकिले पर प्रदर्शनकारियों ने झंडा भी फेहराया हैं. फ़िलहाल राजधानी के हालात नाज़ुक बने हुए हैं. इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई है. जिस पर पुलिस की तरफ से किसानो पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं.

हल्द्वानी गौलपार के रहने वाले कुलदीप भुल्लर पिछले काफी समय से गाज़ीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के साथ शामिल हैं. वो आज 26 जनवरी को किसान रेली में भी शरीक हुए हैं.
कुलदीप भुल्लर ने बताया कि सुबह 9 बजे से किसान रेली शुरू हो गई थी. हज़ारो की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर परेड में शामिल हैं. गाज़ीपुर बॉर्डर के पास लगे बैरियर को किसानो ने लांघ कर राजधानी में प्रवेश कर लिया था. इस मौके पर पुलिस से हलकी झड़प भी हुई और पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल हुआ है. लेकिन किसानो का जोश थमने का नाम नहीं ले रहा है.