दिल्ली में किसान संगठनों ने आज देशव्यापी रेल रोको अभियान शुरू कर दिया है। सूचना मिल रही है कि अंबाला में सैकड़ों किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं और उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे है। वहीं दिल्ली में भी किसानों ने रेवले ट्रैकों पर कब्जा कर लिया है। जिसके चलते दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों में एंट्री बंद की गई है। वहीं गाजीपुर बॉर्डर के पास मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भी किसानों का तगड़ा जमावड़ा हो गया है।

जिसके चलते गाजीपुर बॉर्डर भी बंद किसा गया है। किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण आज रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी है। वहीं सुरखा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। किसानों ने अंबाला, दिल्ली, मोदीनगर, बिहार, नांगलोई, गाजियाबाद, गाजीपुर बॉर्डर और हरियाणा समेत कई जगहों पर आंदोलन के दौरान हंगामा मचाया है। किसान देश में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको अभियान चला रहे है। जिसके चलते दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब में मुख्य तौर पर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।