चम्पवात. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत इन दिनों कुमाऊँ के सीमान्त क्षेत्रों के दौरा कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन को मज़बूत कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चम्पावत ज़िले में भ्रमण कर रहे हैं. गुरुवार को इंडियन आइडल 2020 के जादूई कलाकार पवनदीप के गांव पहुंचे हैं. जहां उनके माता पिता को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पवनदीप राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. साथ ही पवनदीप के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है.

इंडियन आइडल 2020 में आये कंटेस्टेंट्स के सिंगिंग टैलंट का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. शो के जजों से लेकर बॉलीवुड के सिंगर्स के अलावा आम जनता भी इनकी जमकर तारीफ कर रही है. सभी कंटेस्टेंट्स में से एक देवभूमि उत्तराखंड के पवनदीप राजन इन दिनों छाये हुये हैं. और अपनी आवाज का जादू हर तरफ बिखेर रहे हैं।