हल्द्वानी. गोला संघर्ष समिति द्वारा गुरुवार को इंदिरा नगर गेट पर निगम और खनन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि दोनों विभागों द्वारा वाहन स्वामियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. दो दिन से वाहन स्वामी, ड्राइवर, क्लीनर, लेबर सब परेशान है। और निगम द्वारा न पानी का इंतजाम किया जा रहा है और न ही रात्रि गश्त की गई.
उन्होंने कहा कि बिना सूचना के सॉफ्टवेयर चेंज कर दिया गया, जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं. दो दिन में भी व्यवस्था ठीक नहीं हो पाई है। पम्मी सैफी ने कहा अगर विभाग को सॉफ्टवेयर चेंज करना था तो गेट सुबह से ही बंद रखने चाहिए थे. कम से कम यह परेशानी तो नहीं उठानी पड़ती। वहीं अरशद अयूब ने कहा कि निगम द्वारा इस लापरवाही का खामियाजा वां स्वामियों को उठाना पड़ रहा है। निगम की लापरवाही के कारण गौल गाड़ियां भी नहीं निकाल पाई है. इस मौके पर सतनाम सिंह, हाजी शाकिर, बबलू, चाँद, नफीस, हरीश, दीपू, फईम आदि अनेक वाहन स्वामी मौजूद रहे.
